Rashtra Nirman Party
पार्टी का सिद्धांत
देश की सीमाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जायेगी।जिससे कारगिल या गलवान क्षेत्र में हुई घुसपैठ जैसी घटनायें घटित न हो सकें। साथ ही विदेशी नागरिक अवैध रुप से प्रवेश न कर सकें। सीमाओं की सुरक्षा के लिये सीमान्त क्षेत्रों का पूर्ण विकास , आधुनिक अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित सेना तथा आधुनिक पुलिस बल सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।
राष्ट्र निर्माण पार्टी यह भी संकल्प करती है कि पाकिस्तान और चीन द्वारा अनधिकृत रूप से कब्जाये गये भारतीय भूभाग को मुक्त कराया जायेगा। तिब्बत की स्वतन्त्रता के लिये तिब्बतियों द्वारा किये जा रहे आन्दोलन को सहयोग एवं समर्थन दिया जायेगा। साथ ही हांगकांग के नागरिकों द्वारा लोकतन्त्र की बहाली के लिये किये जा रहे आन्दोलन का हमारी पार्टी समर्थन करती है।
आतंकवाद के विरुद्ध देश और विदेश में चल रहे संघर्ष में राष्ट्र निर्माण पार्टी व उसकी भावी सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। आतंकवाद के नासूर को जड से समाप्त करने के लिये प्रभावी कार्यवाही करेगी।